विवादों में आई Jolly LLB 3, अजमेर में दर्ज की गई शिकायत, शूटिंग पर रोक लगाने की मांग

4 1 11
Read Time5 Minute, 17 Second

अक्षय कुमार-अरशद वारसी स्टाररजॉली एलएलबी 3 फिल्म कीशूटिंग शुरू होने के साथ ही विवादों में फंस गई है. फिल्म के खिलाफ अजमेर अदालतमें शिकायत दर्ज कराई गई है. शिकायत में लिखा गया है कि जॉली एलएलबी 3 फिल्म में न्यायिक गरिमा को धूमिल करने की कोशिश की गई है. ये शिकायत जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष चंद्रभान की ओर से दायर की गई है. इस पर कल यानी मंगलवार को कोर्ट में सुनवाई होनी है.

जॉली एलएलबी 3 के खिलाफ दर्ज शिकायत

अजमेर जिला बार एसोसिएशन ने सिविल न्यायाधीश अजमेर उत्तर की अदालत में बॉलीवुड फिल्म जॉली एलएलबी—3 की शूटिंग को रोकने की अर्जी लगाई है. साथ ही बार एसोसिएशन अध्यक्ष नेनिर्माता, निर्देशक और एक्टर्स को वकील और जजों का मजाक उड़ाने के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. शिकायतकर्ताओं का चाहतेहैं कि मेकर्स इसेबनाना बंद करें, इसके लिए कोर्ट सेनोटिस जारी करने का अनुरोध किया गया है. बताया जा रहा है किमामले मेंकल सुनवाई होगी.

जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभान सिंह राठौड़ ने बताया कि जॉली एलएलबी के पहले और दूसरे पार्ट को देखते हुए उन्होंने ये फैसला लिया है. ऐसा लगता है कि फिल्म निर्माता और निर्देशक समेत खुद एक्टर्सऔर बाकी कलाकार भी देश के संविधान के प्रमुख स्तंभ न्यायपालिका की गरिमा और प्रतिष्ठा का बिल्कुल भी सम्मान नहीं करते.राठौड़ ने कहा कि वर्तमान में अजमेर के डीआरएम ऑफिस सहित आस पास के गांवों और क्षेत्रों में जॉली एलएलबी 3 की शूटिंग चल रही है, जो कि आगेकई दिनों तक जारी रहने वाली है.इस फिल्म की शूटिंग के दौरान भी निर्माता निर्देशक वकीलों और जजों सहित न्यायपालिका की छवि, प्रतिष्ठा, गरिमा के प्रति जराभी गंभीर नजर नहीं आ रहे है.

Advertisement

वकीलों की गरिमा के खिलाफ है फिल्म

बार अध्यक्ष ने कहा कि अभिनेता समाज के लिए आइडल होते हैं. उनके किए कामोंको समाज ज्यों का त्यों स्वीकार करता है यहां तक कि अपना विचार भी उन फिल्मों को देखकर उनके किरदारों में स्वयं को कहीं खोजने लगता है.बार अध्यक्ष के मुताबिक शूटिंगके दौरान वकीलों और जजों को इस तरह से दिखाया जा रहा है, जो आमतौर पर कहीं भी नहीं होता है.ऐसा मजाकिया ही नहीं बल्कि अशोभनीय और न्यायपालिका की प्रतिष्ठा, जज औरवकीलों की गरिमा और छवि को धूमिल करने वाला है.

जॉली एलएलबी 3में वकील कोलात मारना, उसके पीछे लकड़ी लेकर भागना, जज का गुटखा खाना, रुपयों के लेनदेन को लेकर फिल्माएजा रहे दृश्य किसी भी दृष्टि से न्यायालय, न्यायपालिका और वकीलों व जज के मान, मर्यादा और प्रतिष्ठा के अनुकूल नहीं है.उन्होंने कहा कि वे वकील होने के नाते भी बड़े से बड़े अपराधी को अथवा गवाह को अदालत में न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए बहुत सी बातों का ध्यान रखते हैं, जिससे जज और न्यायालय की गरिमा बनी रहे.बार अध्यक्ष ने कहा कि शिकायतके जरिएउनकी मांग रहेगी कि फिल्म की शूटिंगमें इस बात का ध्यान रखा जाए और मेकर्स को नोटिस जारी किया जाएऔर उन पर पाबंदी लगाई जाए.

जॉली एलएलबी 3 में अक्षय कुमार के साथ अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला भी होंगे. फिल्म की अनाउंसमेंट हाल ही में की गई थी.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

West Bengal Teacher Recruitment Scam: CBI को WBSSC के सर्वर से मिले महत्वपूर्ण ई-मेल, रिश्वत देकर नौकरी लेने और देने वालों की होगी पहचान

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। सीबीआइ ने स्कूल भर्ती घोटाले की जांच के क्रम में पश्चिम बंगाल विद्यालय सेवा आयोग (डब्ल्यूबीएसएससी) के सर्वर से कुछ महत्वपूर्ण ई-मेल के बारे में जानकारी हासिल की है। सूत्रों ने बताया कि इन ई-मेल से कई अयोग्य उम्मीदवारों की प

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now